Monday, December 29, 2008

ये गजनी स्टाइल है बीडू

यकीन नही होता की तारे ज़मीं पर ..... वाले आर्ट teacher निकुम्भ सर इतने शक्तिशाली भी हो सकते है की एक mukke से ही सामने वाले की हुलिया बिगड़ दे । जी हाँ बात गजनी की हो रही है और गजनी लुक आमिर खान की । jahan तारे ज़मी पर में आमिर एक संवेदनशील अध्यापक की भूमिका में थे वही गजनी में उन्होंने अभिनव प्रयोग किया है । फ़िल्म अच्छी बन पड़ी है लेकिन कुछ जगहों पर फ़िल्म में south इंडियन पुट मिला है हालाँकि फ़िल्म एक बार south indian भाषा में बन चुकी है । पूरी फ़िल्म में आमिर ही छाये रहे । अन्य kalakaar सामान्य दिखे है । जिया खान भी अपने किरदार में बहुत ही कमजोर दिखी । कुल एक साफ़ सुथरी और मार धाड़ से भरपूर फॅमिली फ़िल्म है । और आमिर का प्रयोग सराहा जा सकता है । आमिर ने इस फ़िल्म से दर्शा दिया है की अभिनय के चरम बिन्दुओं पर आमिर की पकड़ है ।