Monday, June 15, 2009

टी २0 विश्व कप में भारत और IPL

आज पहली बार टी २० विश्व कप में भारत की हार से दुःख नही हुआ कारण साफ़ था हमने थके घोडो पर दाव लगाया था जो IPL की दौड़ में चूस लिए गए थे IPL जो ग्रेड बी खिलाड़ियों से भरा है उसमे कके चौको की बर करने वाले घोडे आज असली race में फिसड्डी साबित हुएयहाँ नही भूला चाहिए की ipl केवल मनोरंजन के लिए होता है और सारी चीज़ें उसमे धमाके दार बनाये जाती है glamour से भरपूरलेकिन टी २० के विश्व कप में वास्तिविकता थी वहा सभी ग्रेड खिलाड़ी थे और हमारे खिलाड़ी गलियों में खेल कर थक चुके थे धोनी से stumping नही हो पा रही थी युवराज से कैच छूट रहे थे जहीर झुक नही पा रहे थे सहवाग तो पहले ही बोरिया बिस्तर समेत चुके थे फ़िर हम कहा से जीतते