Monday, June 15, 2009
टी २0 विश्व कप में भारत और IPL
आज पहली बार टी २० विश्व कप में भारत की हार से दुःख नही हुआ कारण साफ़ था हमने थके घोडो पर दाव लगाया था जो IPL की दौड़ में चूस लिए गए थे IPL जो ग्रेड बी खिलाड़ियों से भरा है उसमे छकके चौको की बर करने वाले घोडे आज असली race में फिसड्डी साबित हुए । यहाँ नही भूला चाहिए की ipl केवल मनोरंजन के लिए होता है और सारी चीज़ें उसमे धमाके दार बनाये जाती है glamour से भरपूर । लेकिन टी २० के विश्व कप में वास्तिविकता थी वहा सभी ग्रेड १ खिलाड़ी थे और हमारे खिलाड़ी गलियों में खेल कर थक चुके थे धोनी से stumping नही हो पा रही थी युवराज से कैच छूट रहे थे जहीर झुक नही पा रहे थे सहवाग तो पहले ही बोरिया बिस्तर समेत चुके थे फ़िर हम कहा से जीतते।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment