Wednesday, August 12, 2009

कम उम्र में दिल का दौरा

आज कल दिल का दौरा पड़ना इतना आम हो चला है की चाहे कोई भी उम्र हो हार्ट अटैक का खतरा मंडरा रहा है । मै जितने लोगो से मिला सबने अलग अलग तर्क दिए किसी ने कहा की खान पान में हो रही तब्दीली इसके लिए जिम्मेदार है तो किसी ने कहा की लोगो ने संतोष जो छोड़ दिया है । सबके तर्क अकाट्य है क्योंकि हार्ट अटैक तो आ ही रहा है और वो स्वाइन फ्लू से कई गुना खतरनाक है क्योंकि स्वाइन फ्लू तो कुछ दिन का मेहमान है लेकिन दिल की बीमारियाँ तो स्थायित्व लेती जा रही है । हमे चेतना होगा क्योंकि हम ने साइकिल को आराम दे दिया है मोटर साइकिल उठा ली है । और पैदल चलना नही चाहते । अगर हमको एक लंबी ज़िन्दगी चाहिए तो हमको आराम तलबी छोडनी होगी । नही तो परिवार के लिए एक लंबा सा इंश्योरेंस ले ही लीजिये ।

1 comment:

परमजीत सिहँ बाली said...

तरक्की ने सुविधाएं तो दी हैं लेकिन बदले में बहुत कुछ हमसे छीन लिआ है....