Tuesday, September 01, 2009
कहानी ऐड्स के मरीजो की
ऐड्स chune से नही फैलता ऐड्स बल्कि ये करने से फैलता है ऐड्स वो करने से फैलता है । ये सब बाते हम अक्सर टेलीविजन पर देखते है पर आज भी गावों में jagrukata की कितनी कमी है इस का पता इसी से चल जा है की हम किस सदी में जी रहे है । बात बनारस से कुछ किलोमीटर दूर एक गाँव की है वहा का कोई लड़का बॉम्बे गया था कमाने और ऐड्स ले के लौटा बनारस में चेक कराया पता चला ऐड्स है । घर पर लोगो ने घर से nikaal दिया और गाँव के बाहर एक जगह झोपडी बनवा दी धीरे धीरे उसकी हालत ख़राब होने लगी । और बात गाँव में फैलने लगी की फलां को ऐड्स है अब गाँव वालो को लगा की कही ये ऐड्स फैला न दे इसलिए गाँव वालो ने nischaya किया की इसको गोली मार दी jaay लेकिन कुछ लोगो को लगा की बीमार आदमी है गोली कैसे मारी jaay कोई पागल कुत्ता तो है नही । लेकिन बेचारा कुछ दिनों बाद ilaj के अभाव में ख़ुद ही दम तोड़ दिया । दूसरी ख़बर भी बनारस के ऐड्स मरीज की है ऐड्स कैसे हुआ जैसे ऊपर वाले को हुआ बॉम्बे गया ऐड्स लाया यहाँ पर लोगो ने उसके दूर के रिश्तेदार से जो haawkar था उससे पेपर लेना बंद कर दिया क्योंकि उसके रिश्तेदार को ऐड्स था कही उनको न हो जाय । यह खबरे सबक सिखाती है की नाको के अभियानों को अभी और काम करने की ज़रूरत ही ।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment