Tuesday, April 20, 2010

क्रिकेट का बेडा गर्क कर दिया IPL ne

शायद आप सोचेंगे की मै क्रिकेट से चिढ़ता हूँ पर मै क्रिकेट का बड़ा फैन हूँ । मै क्रिकेट का फैन हूँ और क्रिकेट जब बोली लगने लगी तभी समझ गया की अब दूसरा खेल देखना होगा क्योंकि अब क्रिकेट तो खेल नहीं रहा क्रिकेट में राजनीती आ गयी उद्योगपति आ गए। और जब दोनों आ गए तो income तो होगी ही फिर income टैक्स भी आ गया और पता चला की यहाँ तो क्रिकेट नहीं कोई और खेल हो रहा है । सभी ने क्रिकेट में खूब छक्के मारे और माल कमाया मोदी पकडे गए तो निकाले गए जो नहीं पकडे गए वो आज क्रिकेट देख रहे है । जाहिर है जो चीज़ बाज़ार में आती है वो बाजारू हो जाती है और फिर उसका भाव लगने लगता है यहाँ भी वही हुआ नतीजा क्रिकेट jantel man लोगो का खेल आज सट्टे money laundring का जरिया बन गया । गली क्रिकेट IPL के नाम से जाना जाने लगा और मीडिया चिल्ला चिल्ला कर कहने लगी की IPL लोकप्रिय हो गया लेकिन असलियत खाली stadium और पब्लिक opinion बता रही थी । बी ,सि ग्रेड खिलाडियों पर २-४ international प्लयेर्स का तड़का यही है IPL । इस नौटंकी में अगर कुछ खोया तो वो था क्रिकेट । आज हम लोग क्रिकेट को भूल चुके है और याद है तो बस २०-२० सही है IPL ने क्रिकेट को ले लिया

Thursday, April 15, 2010

अभी रुको IPL चल रहा है

अभी सारा देश मीडिया के हिसाब से IPL नामक नौटंकी में व्यस्त है । आज कल देश की धारा और विचार धरा मीडिया ही तै कर रहा है । मीडिया बता रहा है की गर्मी में बच्चे तेज़ी से बढ़ते है फलां फलां ड्रिंक पिलाओ और साबू बनाओ गर्मी तेज़ है ग्लूकोस पिलाओ। कही IPL के छक्कों के शोर ने ७६ सिपाहियों का बलिदान को दबा दिया है । नक्सल प्रभावित जगहों पर जहा आज भी पानी पी कर लोग सो रहे है वही उसी देश में IPL पार्टी का आयोजन हो रहा है । यह इस देश के लिए शर्मनाक है और मामला तब और सर नीचा कर लेने वाला होता है इसी देश के उच्च स्तरीय नेता इस नौटंकी में अपनी किरकिरी करवा रहा है । और हम उसको so called sophisticate बताते है। यही नौटंकी है जिसे करवाने के लिए कुछ लोगो ने कहा था की हमको इलेक्शन ताल देना चाहिए अगर याद हो तो । आखी सरकार इस तरह की नौटंकी को आज्ञा क्यों देती है ये कोई खेल तो नहीं । बी स्टार के खिलाडियों से भरा नौटंकी । कहा है राहुल भैया कहां है वो सारे गरीबो के नेता शायद वो भी यही कहे की अभी रुको IPL चल रहा है .