Thursday, April 15, 2010

अभी रुको IPL चल रहा है

अभी सारा देश मीडिया के हिसाब से IPL नामक नौटंकी में व्यस्त है । आज कल देश की धारा और विचार धरा मीडिया ही तै कर रहा है । मीडिया बता रहा है की गर्मी में बच्चे तेज़ी से बढ़ते है फलां फलां ड्रिंक पिलाओ और साबू बनाओ गर्मी तेज़ है ग्लूकोस पिलाओ। कही IPL के छक्कों के शोर ने ७६ सिपाहियों का बलिदान को दबा दिया है । नक्सल प्रभावित जगहों पर जहा आज भी पानी पी कर लोग सो रहे है वही उसी देश में IPL पार्टी का आयोजन हो रहा है । यह इस देश के लिए शर्मनाक है और मामला तब और सर नीचा कर लेने वाला होता है इसी देश के उच्च स्तरीय नेता इस नौटंकी में अपनी किरकिरी करवा रहा है । और हम उसको so called sophisticate बताते है। यही नौटंकी है जिसे करवाने के लिए कुछ लोगो ने कहा था की हमको इलेक्शन ताल देना चाहिए अगर याद हो तो । आखी सरकार इस तरह की नौटंकी को आज्ञा क्यों देती है ये कोई खेल तो नहीं । बी स्टार के खिलाडियों से भरा नौटंकी । कहा है राहुल भैया कहां है वो सारे गरीबो के नेता शायद वो भी यही कहे की अभी रुको IPL चल रहा है .

No comments: