Saturday, June 15, 2024

क्या कहें क्यों कहें

आज गर्मी बहुत है लोगों ने कहा पेड़ कट rahe है इसलिए गर्मी पड़ रही है लेकिन गर्मी तो न जाने कब से पड़ रही है और बढ़ रही है रही बात पेड़ कटने कि तो आम जनता से कई गुना अधिक पेड़ तो सरकार काट रही है और हर आदमी चाहता है कि पेड़ लगाया जाए लेकिन कहाँ लगेगा जगह कहाँ है. एक सज्जन ने एक विश्वविद्यालय के प्रांगण ने दस हज़ार पेड़ लगाए अपने स्व प्रयास से विश्वविद्यालय ने उनको ग्रीन बॉय का दर्ज़ा दिया दस मे से लगभग चार हज़ार पेड़ लग भी गए fir क्या था जैसे ही बड़े हुए पेड़ विश्वविद्यालय ने कटवा दिए कि बिल्डिंग बनेगी अब कौन गलत हुआ। वही हाल नदी सफाई आंदोलनो का है सरकारे ठीक से अपना काम नहीं कर रही ये समझना होगा हर काम आम आदमी नहीं कर सकता इसलिए सरकार चुनता है और सरकारें निकम्मी होती है क्योंकि जोड़ तोड़ वाली सरकारे आती है और बस होने जो बचाने मे लगी रहती है। 

आज बस इतना ही 

No comments: