Thursday, October 23, 2008
भगवान् जब हीरो से सुपर हीरो हो गए
ये बदलाव का समय है . हर चीजे तेजी से बदल रही है साडी की जगह सलवार ने ले फिर सलवार को जींस ने धकेला अब जींस को कोई नहीं धकेल पा रहा तो बेचारा खुद ही नीचे सरकता जा रहा है . ठीक उसी तरह आज के दौर में भगवान् की भी स्थिती स्थाई नहीं रही उनको उनके ही दूसरे रूप सुपर हीरो ने बदल दिया है गणेश भगवान गणेशा हो गए बजरंग बली हनुमान बन गए भगवान् श्री राम भी केवल राम से तो श्री कृष्ण भी कृष्ण कहलाने लगे . श्रद्धा से पूजे जाने वाले भगवान् आज लोगो के शो रूम में रखे जाते है और मॉल्स में जब बच्चा अपनी माँ से कहता है की mom इस गणेशा को ले लो कितना क्यूट लगता है तो सुन कर कान फटते नहीं और ताज्जुब भी नहीं होता क्यों की आज ग्लोबलाइजेशन का जमाना है और चीजें बदल रही है .........................................
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment